गोलकीपर टॉम ने 96.01 मीटर से गोल कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया

चेल्टहैनम
न्यूपोर्ट काउंटी फुटबॉल क्लब के गोलकीपर टॉम किंग (Tom King) ने सबसे लंबा गोल कर वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टॉम ने ये उपलब्धि चेल्टहैनम (Cheltenham) के खिलाफ हासिल की। किंग की ओर से किया गया ये गोल प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैच में अब तक का सबसे लंबा गोल (longest goal ever) है।

हवा ने भी निभाई अहम भूमिका
जॉनी-रॉक्स स्टेडियम  में खेले गए इस मुकाबले में 25 वर्षीय गोलकीपर टॉम की किक को सीधे विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में पहुंचाने में हवा ने भी बखूबी साथ दिया। इस गोलकीपर की किक हवा के सहारे चेल्टहैनम के जोश ग्रिफिथ  के ऊपर से निकलकर सीधे विपक्षी टीम के गोलपोस्ट में चली गई। इस दौरान उसने 96.01 मीटर (315 feet)की दूरी तय की जो वर्ल्ड रेकॉर्ड है।

बेगोविक के वर्ल्ड रेकॉर्ड को किया ध्वस्त
किंग ने इस दौरान अस्मीर बेगोविक (Asmir Begovic) के विश्व रेकॉर्ड को ध्वस्त किया जिन्होंने स्टोक की ओर से खेलते हुए नवंबर 2013 में बनाया था। बेगोविक ने उस समय साथैम्प्टन के खिलाफ 91.9 मीटर का रेकॉर्ड कायम किया था।

Source : Agency

3 + 12 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004